रामनवमी जुलूस के दौरान ड्रोन, सीसीटीवी, वीडियो रिकॉर्डिंग से रखें निगरानी :आयुक्त
लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: पलामू प्रमंडल में रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनायी जाए इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है। इसी क्रम में आयुक्त जटा शंकर चौधरी व डीआईजी राजकुमार लकड़ा गढ़वा पहुंचे। इस दौरान आयुक्त ने विभिन्न अखाड़ों के संयोजक, सदस्य, शांति समिति से जुड़े सदस्य, बुद्धिजीवी वर्ग के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों से अपील किया कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा रामनवमी जुलूस के दौरान ड्रोन, सीसीटीवी, वीडियो रिकॉर्डिंग से निगरानी रखी जा रही है। मामूली रूप से भी शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जुलूस के मार्ग में जहां गड़बड़ी की संभावना हो, वहां समुचित बैरिकेटिंग करे। मौके पर उन्होंने गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक अंजनी झा एवं अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की और रामनवमी पर्व के तैयारियों की समीक्षा की।

आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने पदाधिकारियों को क्षेत्र में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी एक्टिव रहें और जुलूस में शामिल लोगों की हरेक गतिविधियों पर सुक्ष्मता से नजर रखें। चुस्त -दुरुस्त व्यवस्था से पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने में मदद मिलेगी।मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर जिन स्थानों पर पूर्व मेला लगते आया है, ऐसे किसी स्थान पर मेला नहीं लगने दें। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाई करना सुनिश्चित करें। साथ ही विधि व्यवस्था हेतु सतर्कतामूलक निर्देशों का पालन करें और सतर्कतापूर्वक कार्रवाई करें, ताकि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।
इस मौके पर गढ़वा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने आयुक्त एवं डीआईजी को रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु की गई पूरी तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन, सीसीटीवी एवं वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है। गड़बड़ी की संभावना वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग भी की गई है। पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की गिरफ्तारियां हुई है। साथ ही फ्लैग मार्च भी किया गया है। बैठक में गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, रंका अनुमंडल पदाधिकारी राम नारायण सिंह, श्री वंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार उपस्थित थे।