गुमला की सुप्रीति ने जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप किया क्वालीफाई, तय समयसीमा से 7 मिनट पहले दौड़ पूरी कर पक्की की अपनी जगह….
लाइव पलामू न्यूज/गुमला: कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछाल कर देख। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है घाघरा की सुप्रीति ने। बुधवार को कालीकट में आयोजित जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5000 मीटर की स्पर्धा को 16: 33 : 09 मिनट के साथ तय कर सातवें स्थान पर रही। इसके लिए जरुरी समयसीमा 16:40:00 मिनट की थी जिसे सुप्रीति ने तय समयसीमा को सात मिनटों के अंतर से मात देकर इस चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अब सुप्रीति आगामी 2- 7 अगस्त तक कोलंबिया के काली में आयोजित वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। उनकी इस उपलब्धि पर एथलेटिक्स प्रशिक्षक, प्रशासक व खेल प्रेमियों ने भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
मुश्किल रहा है सफर:
सुप्रीति के सर पर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया था बावजूद इसके जीतने की ललक ने उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया है। वर्तमान में सुप्रीति को भोपाल में प्रतिभा टोप्पो के निरीक्षण में अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।



सुप्रीति के नाम पर 2020 के खेल़ो इंडिया में 3000 मीटर व 2021 के पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ के 4 किमी स्पर्धा का तय समयसीमा के अंदर पूरा कर लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में रिकॉर्ड बनाने के साथ ही स्वर्ण पदक भी हासिल किया था। इन सब के बावजूद भी झारखंड सरकार ने अब तक सुप्रीति की सुध नहीं ली है। झारंखड सरकार का यह उपेक्षा पूर्ण रवैया दीपक तले अंधेरा कहावत को चरितार्थ करता है।