“सुपर पलामू” ने बढ़ाया अपना दायरा, नीट व जेईई की भी नि:शुल्क करवाएगा तैयारी
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: पलामू आयुक्त डॉ. जटाशंकर चौधरी के मार्गदर्शन में गरीब मेधावी छात्रों को भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे ‘सुपर पलामू’ की टीम ने अपना दायरा बढ़ाते हुए नीट एवं जेईई की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने को इच्छुक विद्यार्थियों को भी नि:शुल्क तैयारी करवाने की कवायद में जुट गई है।
इसकी तैयारी के लिए कोचिंग में शामिल होने के इच्छुक छात्र -छात्राओं को नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी। यह जानकारी देते हुए ‘सुपर पलामू ‘ की टीम ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म उपलब्ध है। यह फॉर्म शहर के रेड़मा स्थित उमा पुस्तक भंडार से प्राप्त किया जा सकता है। फार्म भरने के बाद यहीं जमा किया जायेगा। ‘सुपर पलामू’ की टीम ने बताया कि तैयारी सभी विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कराई जाएगी।