कॉमनवेल्थ गेम्स-2022: पैरा पावर लिफ्टिंग में सूखा खत्म, सुधीर ने दिलाया गोल्ड
लाइव पलामू न्यूज: बर्मिघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से भारत के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं। वेटलिफ्टरों के कमाल के बाद अब पैरा पावरलिफ्टिंग में भी भारत ने अपना झंडा गाड़ दिया है। सुधीर ने पैरा पावरलिफ्टिंग में पहली बार भारत गोल्ड जिताया। इससे पहले अब तक भारत ने इस श्रेणी में गोल्ड मेडल नहीं जीता था। सुधीर ने 134.5 अंकों के साथ गेम्स रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही सुधीर भारत के लिए पैरा पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं।
भारत के पैरा पावरलिफ्टर सुधीर ने पुरुषों के हेवीवेट कैटेगरी में 212 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 87.30 किलो वजन वाले सुधीर ने रैक हाइट 14 के साथ पहले प्रयास में 208 किलो वजन उठाया। इसके बाद दूसरे प्रयास में सुधीर ने 212 किलो वजन उठाया। वहीं 134.5 पॉइंट्स लेकर सुधीर टॉप पर रहे और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही यह भारत का छठा गोल्ड मेडल है। इससे पहले मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम और टेबल टेनिस पुरुष टीम ने गोल्ड जीता है।
वहीं पुरुष लॉन्ग जंप में भी भारत के मुरली श्रीशंकर ने कमाल किया। उन्होंने ट्रैक एंड फील्ड में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। श्रीशंकर ने पुरुष लॉन्ग जंप के फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ सिल्वर मेडल जीता। भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने भारत को ट्रैक एंड फील्ड में भारत को दूसरा पदक दिलाया। इसके साथ ही श्रीशंकर कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के लिए मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट बन गएं।