पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें सफलता अवश्य मिलेगी : उपायुक्त
लाइव पलामू न्यूज(लातेहार): जिले के चंदनडीह में उपायुक्त अबु इमरान के पहल पर पहली बार इंटीग्रेटेड कोचिंग की शुरुआत की गयी थी। जिससे कि लातेहार जिला के कम आय वर्ग के कई छात्र लाभान्वित हुए। जिला प्रशासन लातेहार के द्वारा चन्दनडीह में संचालित इंटीग्रेटेड कोचिंग प्रोग्राम के पहले बैच का कोर्स पूर्ण होने पर समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस मौके पर उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि एम ए हक एजुकेशनल एन्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा इंटीग्रेटेड कोचिंग के छात्रों को काफ़ी अच्छे ढंग से पढ़ाया गया। जिले के छात्रों ने भी पूरे उत्साह के साथ इंटीग्रेटेड कोचिंग में अध्ययन किया । इस कोचिंग के 13 छात्रों ने जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण किया एवं मुख्य परीक्षा में भी शामिल हुये । उन्होंने छात्रों से कहा योजनाबद्ध तरीके से स्वअध्ययन करते रहें आपको प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता अवश्य मिलेगी ।
मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि जेएसएससी ने रिक्तियाँ निकाली है। इसमें सफलता के लिए आप पूरी मेहनत के साथ तैयारी करें l

परियोजना निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा ने कहा सिलेबस को ध्यान में रख कर पढ़ाई करें l विगत परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को हल करें। हक एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक एम. ए. हक ने कहा छात्र-छात्राएं आगे भी मार्गदर्शन के लिए मुझसे संपर्क कर सकते हैं । उन्होंने कहा छात्रों के लिए नियमित रुप से मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।