राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में भाग लेंगे द कराटे एकेडमी के छात्र
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: रविवार को सेंसाई सुमित के नेतृत्व में क्रीड़ा भारती पलामू के अध्यक्ष सोनू नामधारी ने खिलाड़ियों के माथे पर तिलक लगा कर झारखंड राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता के लिए कोडरमा रवाना किया। मौके पर क्रीड़ा भारती पलामू के अध्यक्ष सोनू नामधारी ने कहा कि पलामू से पहली बार गतका प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं । खिलाड़ी जब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रिंग में उतरते हैं तो वे सिर्फ अपने लिए नहीं खेलते वल्कि पूरे जिले के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए खेलते हैं। पूरे पलामू वासियों का आशीर्वाद आप सभी के साथ है। आप बेहतर प्रदर्शन करे और पलामू का मान सम्मान बढ़ाएं।

वही मौके पर सेंसाई सुमित कुमार ने बताया कि गतका सिख धर्म के सबसे प्रचलित मार्शल आर्ट है जो पूरी सेफ्टी से खेला जाता है। द कराटे एकेडमी से 8 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे इस राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में ऑरिएंट पब्लिक स्कूल और ग्रीन वैली इंटरनेशनल से भी खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं। पूरे पलामू से 25 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे । इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तरीय गतका प्रतियोगिता में चयन किया जाएगा वहां जो भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें भारत सरकार द्वारा 1 साल तक 10 हज़ार रुपए प्रति महीना छात्रवृत्ति प्राप्त होगी ।