दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए जूलूस पर पथराव
लाइव पलामू न्यूज: शनिवार को दिल्ली में हनुमान जयंती पर निकाले गए जूलूस पर पथराव किया गया। इस पथराव में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। इस घटना में सब इंस्पेक्टर मदालाल जख्मी हो गए हैं। उग्र भीड़ ने दो वाहनों को आग लगा दिया। प्राप्त सूचना अनुसार हनुमान जयंती का जूलूस जब जहांगीरपुरी के एक विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल के पास से गुजर रही थी तभी जूलूस पर पथराव किया गया। जिसके कारण जूलूस में भगदड़ मच गई। इसके बाद हिंसा भड़क गई।
इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर पदाधिकारियों ने आकर कमान संभाल रखा है। बताते चलें कि इससे पहले रामनवमी के जूलूस के दौरान भी राजस्थान, एमपी ,झारखंड आदि कई जगहों पर हिंसा की घटना हो चुकी है। घटना के बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि जहांगीर पुरी में हुए पथराव की घटना आतंकी घटना है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वो भारतीय नागरिकों पर हमला करने लगे हैं। अब सबके कागजात चेक कर देश से बाहर निकालना आवश्यक हो गया है।
