जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपित को पकड़ने गई टीम पर पथराव, इंस्पेक्टर घायल
लाइव पलामू न्यूज: हनुमान जयंती शोभायात्रा पर शनिवार को दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में हुए हिंसा मामले में संदिग्ध को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर सोमवार को पथराव किया गया। इस पथराव क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी को पैर में चोट आई है। दरअसल पुलिस की टीम इस हिंसा में आरोपित महिलाओं को हिरासत में लेने के लिए जा रही थी इसी दौरान टीम पर पथराव किया गया।
पुलिस टीम सोनू नामक एक शख्स के बारे में पूछताछ करने के लिए जहांगीरपुरी सी ब्लॉक स्थित उसके घर गयी थी। पुलिस के अनुसार इसके बाद एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। बताते चलें कि सोनू फरार है और उसका भाई सलीम उर्फ चिकना पुलिस की गिरफ्त में है। अब तक इस मामले में पुलिस 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं पुलिस ने यह भी कहा कि जहांगीरपुरी मामले में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।