बरही में यज्ञ के दौरान मिली मां दुर्गा की प्रतिमा
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: हुसैनाबाद के बराही गांव में जमीन की खुदाई करने पर जगतजननी मां दुर्गा की अष्टधातु की प्रतिमा प्राप्त हुई है। जिसके बाद गांव वालों का उत्साह देखते बन रहा है। यह खुदाई स्वामी जी महाराज के पाद सेवक जगतगुरु सुंदर राज स्वामी के कहने पर की गई थी। बता दें कि 3 मई से बराही गांव में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ चल रहा है। इस महायज्ञ को 1008 त्रिदंडी स्वामी के पाद सेवक जगतगुरु सुंदर राज स्वामी के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को प्रवचन के दौरान स्वामी जी को यह अहसास हुआ कि वहां शक्ति का वास है।
उनके कहे अनुसार जमीन की खुदाई की गई जहां लगभग 4 फीट की खुदाई के बाद मां दुर्गा की अष्टधातु की प्रतिमा प्राप्त हुई। इसके बाद गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। घटना की सूचना मिलते ही लोग दूर – दूर से आकर इस प्रतिमा का दर्शन कर रहें हैं।