राज्य सरकार ने लांच किया “परिशोधन एप”, भूमि विवाद सुलझाने में होगी आसानी
लाइव पलामू न्यूज/रांची: राज्य में भूमि विवाद सुलझाने के उद्देश्य से सरकार ने परिशोधन पोर्टल लांच किया गया है। राजस्व निबंधन विभाग के लिए अनुसार इस एप के जरिए रैयतों को भूमि – विवाद सुलझाने में क फी मदद मिलेगी। इसके अलावे डिजिटाइज जमाबंदी, छूटी जमाबंदी को इंट्री किया जा सकेगा और खतियान में हुई त्रुटि को सुधारा जा सकेगा।इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत भी किया जा सकेगा।
इसकी ऑफिशियल बेवसाइट http://parishodhan.jharkhand.gov.in पर जाकर स्वयं भी अपने नाम ,पते, खाता, प्लॉट, रकबा आदि में रैयत सुधार कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आवेदन करने पर आवेदक को एक शिकायत नंबर मिलेगा जिसकी सहायता से आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई इसका पता लग सकेगा।