संत जेवियर्स कॉलेज को मिली यूजीसी से मान्यता
लाइव पलामू न्यूज/महुआडांड़ : संत जेवियर्स कॉलेज महुआडांड को यूजीसी ने मान्यता प्रदान की है। कॉलेज को पहले NAAC द्वारा बी ग्रेड भी प्राप्त हो चुका है। इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य फादर डॉक्टर एम के जोश ने बताया कि 5 मार्च 2022 को यूजीसी के पत्रांक संख्या Fno B -325 /2021(cpp-4c)में मान्यता देते हुए एक पत्र एनपीयू के रजिस्ट्रार को भी प्रेषित किया गया है। इसकी एक कॉपी महाविद्यालय को भी प्रेषित किया गया है।
प्राचार्य ने बताया कि मान्यता संबंधी सभी कागजात को महाविद्यालय ने 6 दिसंबर 2021 को यूजीसी के अवर सचिव को भेजा गया था। यूजीसी की जांच समिति ने सभी दस्तावेज का गहनता से जांच कर सभी को सही पाया और यूजीसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 की धारा 2 (f) में संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड़ को भी शामिल किया गया। बता दें कि इस कॉलेज को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीन चैंपियन अवार्ड भी प्रदान किया गया है।