18 जुलाई से पलामू में चलेगा विशेष वाहन चेकिंग अभियान, घर से निकलतें समय ये कागजात जरूर रखें अपने पास
लाइव पलामू न्यूज़/मेदिनीनगर: शहर समेत जिले भर में 18 जुलाई से पलामू पुलिस विशेष वाहन चेकिंग अभियान शुरुआत करने जा रही है। इस दौरान चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट के अलावा अपने पास तमाम कागजात साथ लेकर चलना होगा। कारण कि पलामू एसपी चन्दन सिन्हा के निर्देश पर पलामू में रविवार18 जुलाई से विशेष वाहन जांच अभियान की शुरूआत की जा रही है। इस बीच हेलमेट के अलावा कागजातों की जांच होगी। कागजात में त्रुटि पाए जाने पर ऑन स्पॉट चालान कटेगा।
