एसपी ने ट्रैफिक जवानों के बीच चश्मा और गमछा किया वितरित
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: पलामू का पारा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इस गर्मी से क्या बूढ़े क्या जवान क्या बच्चे सभी परेशान हैं। लेकिन सबसे अधिक परेशानी में वे लोग हैं जिन पर शहर की विधि व्यवस्था का भार है। उन्हें हर हाल में विधि व्यवस्था कायम रखना है, चाहे शीतलहरी हो चाहे आग उगलता सूरज। हर स्थिति में उन्हें अपनी ड्यूटी करनी ही है।
इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने शहर के छह मुहान चौक पर तेज गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक प्रभारी रुद्रानन्द सरस समेत कई ट्रैफिक जवानों के बीच गमछा और चश्मा वितरित किया। ताकि किसी भी जवान को गर्मी में कोई दिक्कत न हो और उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। ट्रैफिक जवान सुचारू रूप से अपनी ड्यूटी कर सके। उन्होंने इस मौके पर जवानों का हौसला भी बढ़ाया और कहा कि इतनी गर्मी में भी आप इमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहें हैं जो कि प्रशंसनीय है।