लाइव पलामू न्यूज: पलामू पुलिस ने गीता देवी हत्याकांड की गुथी को समझाते हुए हत्या में शामिल बेटा और भतीजा को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। आपको बता दें कि बीते 17 जुलाई 2021 को छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौठा गांव के हवगाडा पहाड़ पर स्थित एक कुएं से एक महिला की शव पुलिस ने बरामद की थी। जिसकी पहचान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी गणेश पासवान की पत्नी के रूप में हुई थी।
जिसपर पुलिस ने छतरपुर थाना में कांड संख्या 138/2021 दर्ज कर छानबीन करते हुए हत्याकांड में शामिल मृतिका का 20 वर्षीय बेटा मुकेश कुमार और 27 वर्षीय भतीजा गुरदेव पासवान को गिरफ्तार किया। वही पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।