live palamu news / मेदिनीनगर: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पलामू उपायुक्त से औपचारिक मुलाकात कर दैनिक क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी। साथ ही पलामू में पहले से चल रहे बंद सीएसडी कैंटीन के बारे में उन्हें अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिला सैनिक बोर्ड की भी मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन उसे खोलने में देरी हो रहा है।
सदस्यों ने उपायुक्त से सीएसडी कैंटीन को शीघ्र खुलवाने और जिला सैनिक बोर्ड को सक्रिय करने का आग्रह किया। साथ ही परिषद के लिये एक अस्थाई कार्यालय उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष गयानंद पांडेय, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी दामोदर मिश्र, महासचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, सचिव समता प्रसाद शर्मा, समन्वय अधिकारी रमन श्रीवास्तव, अशोक मेहता आदि शामिल थे।