शांति व सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा: शेखर कुमार
लाइव पलामू न्यूज(लातेहार): अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार ने होली एवं शबे-बारात के मद्देनज़र सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी सोशल मीडिया यूजर को एक पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि व्हाट्सएप या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कोई भ्रामक/विधि विरुद्ध न्यूज़ पोस्ट नहीं करें जिससे विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो अथवा सामाजिक सौहार्द बिगड़े अथवा दो समुदाय के बीच वैमनस्यता उत्पन्न हो।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी न्यूज़/मैसेज को फॉरवर्ड करने से पूर्व उसे अच्छी तरह से पढ़ लें। उन्होंने सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी व्हाट्सएप ग्रुप के ग्रुप एडमिन को अपने व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों को विधि विरुद्ध पोस्ट नहीं करने हेतु सूचित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप में किसी व्यक्ति के द्वारा विधि व्यवस्था बिगाड़ने, दो समुदायों के बीच वैमनस्यता उत्पन्न करने वाला पोस्ट करने पर इसकी जानकारी अपने क्षेत्र के अंचल अधिकारी/ थाना प्रभारी को अविलम्ब दें।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग के साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी । सोशल मीडिया पर विधि विरुद्ध पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कारवाई की जाएगी l