इनोवा कार पेड़ से टकराई, सात घायल दो रिम्स रेफर
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: लातेहार जिले के हेरहंज बालूमाथ- पाकी मुख्य पथ SH-10 पर हेरहंज थाना क्षेत्र के यादव ढाबा के पास सोमवार शाम 7:00 बजे के करीब सीजी 04 एचएफ/ 0786 नंबर एक इनोवा कार पेड़ में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार सात लोग लोग घायल हो गए, दो की हालत गंभीर देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार घायलों में मोहम्मद एहसान (40 वर्ष), अब्दुल वासी (27 वर्ष), मोहम्मद साजिद (24 वर्ष) मोहम्मद नजरूल (30वर्ष) अफजाल अंसारी (23 वर्ष), मोहम्मद अख्तर (18 वर्ष), अकबर मो असफ़रक (18 वर्ष) शामिल है।

घटना के बाद हेरहंज पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के सहयोग से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक डॉ अशोक कुमार द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद मोहम्मद एहसान एवं मोहम्मद साजिद की स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग चतरा से अंबिकापुर सैलून में नाई का कार्य करने जा रहे थे इसी बीच घटना घटी। वही घटना के बाद कार का चालक कार को छोड़कर फरार है।
रिपोर्ट रूपेन्द्र कुमार


