छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात, किया सीरियल आइइडी ब्लास्ट दो जवान घायल
लाइव पलामू न्यूज: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने गश्त पर निकले जिला रिजर्व गार्ड के जवानों पर सीरीयल आइइडी ब्लास्ट किया। इस संबंध में नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि ये घटना उस वक्त घटित हुई जब डीआरजी के जवान और आइटीबीपी के जवान संयुक्त रुप से उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।
उन्होंने बताया कि रायपुर से लगभग 300 किमी की दूरी पर टीम जंगल की घेराबंदी करने की तैयारी मे थी कि तभी नक्सलियों ने सिलसिलेवार ब्लास्ट को अंजाम दिया। इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड के दो जवान घायल हो गए। घटना सुबह के करीब 9 बजे की है। घायल दोनों जवानों की पहचान क्रमशः सनाऊ वड्डे और रमाजी पोटाई के रुप में हुआ है। घायल दोनों जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।