दानिश कनेरिया का सनसनीखेज खुलासा, इस खिलाड़ी पर लगाए संगीन आरोप
लाइव पलामू न्यूज: पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए लोगों को चौंका दिया है। उन्होंने शाहिद अफरीदी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए पीसीबी से खुद पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है। बता दें कि 2013 में उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थें। इस कारण पीसीबी ने उनके आजीवन क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। पिछले वर्ष शोएब ने एक चैनल पर कहा था कि दानिश के हिंदू होने के कारण उनके साथ ज्यादती की गई।
दानिश ने कहा कि शोएब अख्तर पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मेरी समस्या को सार्वजनिक मंच पर रखा। हालांकि आधिकारिक दबाव के कारण उन्होंने इस बारे में फिर बात नहीं की। लेकिन हां मैं यह कहना चाहता हूं कि हिंदू होने के कारण मेरे साथ टीम में दुर्व्यवहार किया गया। वह शाहिद अफरीदी ही थें जो मेरे साथी खिलाड़ियों को मेरे खिलाफ भड़काया करते थें। मुझे मैच के दौरान बेंच पर रखते थें और वनडे मैच खेलने नहीं दिया करते थें। वे नहीं चाहते थें कि मैं टीम में रहूं। वह झूठे व्यक्ति हैं। हालांकि मैंने इन सब पर विशेष ध्यान नहीं दिया क्योंकि मेरी प्राथमिकता क्रिकेट थी। मेरे अच्छे प्रदर्शन के कारण वे मुझसे जलते थें। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं पाकिस्तान के लिए खेला। दानिश ने आगे कहा कि उनका वनडे करियर 18 मैचों से ज्यादा का होता अगर शाहिद अफरीदी कैप्टन नहीं होते।
दानिश ने कहा कि मुझ पर लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोप गलत है। मेरा नाम जिस शामिल व्यक्ति के साथ जोड़ा गया वह शाहिद के साथ – साथ टीम के अन्य मेंबरों का भी मित्र था। लेकिन मुझे नहीं पता कि मुझे ही इन सब में शामिल क्यों किया गया। मेरी सिर्फ पीसीबी से गुजारिश है कि मुझ पर लगे प्रतिबंध हटाए जाएं।