बूढ़ा पहाड़ के बहराटोली कैंप के नजदीक सुरक्षाबलों ने बनाया हैलीपैड
लाइव पलामू न्यूज: नक्सलियों की गढ़ के नाम से जाना जाने वाला बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षा बलों ने हैलीपैड का निर्माण किया है। इस हैलीपैड के निर्माण से सुरक्षाबलों को काफी मदद होगी। यह हैलीपैड बहराटोली कैंप के पास बनाया गया है, जहां से महज 1.5 किमी की दूरी पर पुंदाग है जहां छत्तीसगढ़ की सीमा मिलती है। बता दें कि गढ़वा पुलिस व सीआरपीएफ के जवान व झारखंड जगुआर की टीम छत्तीसगढ़ सीमा के पास नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही हैं।
पुलिस इस बात से पूर्णतः वाकिफ है कि अभियान के तेज होते ही सारे नक्स्ली छत्तीसगढ़ में संरक्षण ले लेते हैं। अभियान में कमी आते ही वापस झारखंड का रुख अपना लेते हैं। पुलिस के इस अभियान का उद्देश्य है कि नक्सलियों का सप्लाई चेन बाधित हो और वे अपने बिल से बाहर निकल आएं। पुलिस के पास इस बात की भी सूचना है कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में अब कुछ ही नक्सली बचे हुए हैं। एक इनामी नक्स्ली रिजनल कमांडर रवींद्र गंझू बचा हुआ है जो कि लातेहार- लोहरदगा के जंगलों में सक्रिय रहता है। कभी- कभार वह बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में भी शरण लेता है। इसलिए पुलिस लगातार अपने अभियान में तेजी ला रही है जिससे कि रवींद्र गंझू पकडा़ जाए और इलाका पूरा शांत हो जाए।