वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव ने उपायुक्त से मुलाकात कर की यह मांग…
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: एक ओर देश अपनी आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में देश के साथ – साथ पूरा पलामू आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी ओर हमारे कुछ स्वतंत्रता सेनानियों के नाम नीलांबर पीताम्बर विश्वविद्यालय स्थित शिलापट्ट पर गलत अंकित हैं। इसी संदर्भ में नये उपायुक्त से आज ‘वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट’ की सचिव शर्मिला वर्मा ने मुलाकात कर अपनी बात रखी।
जिस पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि आजादी के अमृत महोत्सव के इस स्वर्णिम काल में अवश्य ही हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के नाम में व्याप्त त्रुटियों को सुधारा जाएगा। इस संबंध में शर्मिला वर्मा ने बताया कि एक बार पूर्व में भी इसके लिए पूर्व उपायुक्त से मिलकर यह बात रख चुकी हूं। लेकिन चार महीने बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसलिए आज पुन: नए उपायुक्त से मिलकर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम की त्रुटियों को सुधारने का आग्रह किया।