प्रथम चरण के लिए जिला परिषद सदस्य हेतु नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा संपन्न
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन प्रक्रिया समाप्ति पश्चात मंगलवार को जिला परिषद सदस्य हेतु दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गयी। इस दौरान कुल तीन महिलाओं का नामांकन प्रपत्र अयोग्य पाया गया।
इनमें हुसैनाबाद से पिंकी देवी,कलावती देवी,व पीपरा से लालती देवी का नामांकन अयोग्य पाया गया। नामांकन अयोग्य व रद्द होने के संबंध में जिला परिषद सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि इन तीनों प्रत्याशियों द्वारा जो जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था वो बिहार राज्य से निर्गत किया गया था जो झारखंड राज्य में आरक्षण के लिए वैध नहीं पाया गया। इन तीनों प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने के पश्चात कुल 64 नामांकन वैध पाये गये हैं।