रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में हुई रश्मिका मंदाना की एंट्री
लाइव पलामू न्यूज/ बॉलीवुड: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अभिनेता अनिल कपूर और बॉबी देओल में अहम भूमिका में होंगे। वहीं अब इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की भी एंट्री हो गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म होगी ।फिल्म में अनिल कपूर अभिनेता रणबीर कपूर के पिता के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल गर्मियों में शुरू होगी और 11 अगस्त 2023 को मेकर्स में इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया है। हालांकि इस फिल्म में पहले परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया जाना था, लेकिन व्यस्तता के कारण परिणीति ने इस फिल्म को ठुकरा दिया।
वहीं अब इस फिल्म में रश्मिका मंदाना की इंट्री होने से फैंस काफी खुश है।भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के ‘टी-सीरीज’, प्रणय रेड्डी वांगा के ‘भद्रकाली पिक्चर्स’ और मुराद खेतानी के ‘सिने1 स्टूडियोज’ के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं।