नटखट प्ले स्कूल में आयोजित हुआ रामलीला कार्यक्रम, video में देखिए बच्चों ने कैसे लोगो का मोहा मन।।
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: आज स्थानीय नटखट प्ले स्कूल में रामनवमी के उपलक्ष्य में एक रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने राम- सीता का रूप धरा व सीता स्वयंवर, सीता हरण सहित रामायण के और भी प्रसंगों का रोचक तरीके से प्रस्तति करण किया।
इस मौके पर बच्चों का उत्साह देखने लायक था। मौके पर शिक्षक बच्चों का उत्साह वर्धन करते नजर आए। शिक्षकों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में अपनी संस्कृति व मूल्यों की ओर झुकाव बढ़ता है। समय – समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। मौके पर शिक्षिका नेहा दूबे, रोशनी शर्मा , मानसी सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थें।
