राज ठाकरे की राज्य सरकार की धमकी, मस्जिदों से हटाए लाउडस्पीकर नहीं तो…….
लाइव पलामू न्यूज: मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अपने समर्थकों को शनिवार को संबोधित किया। इस संबोधन में उन्होंने कहा कि ये मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतना ज्यादा क्यों बजाए जाते हैं। अगर जल्द ही इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजना शुरु हो जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटायी जाए। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी धर्म या प्रार्थना के खिलाफ नहीं हूं। मुझे अपने धर्म पर गर्व है।
आगे उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ने चुनाव के दौरान जिनका विरोध किया आज उन्हीं के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम फेस के तौर पर हमेशा देवेंद्र फडणवीस को ही पेश किया था। तब तक उद्धव ने कोई आपत्ति नहीं जताई। चुनाव परिणाम आने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनने का और गठबंधन का विचार आया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राकांपा के गठन के बाद से ही राज्य में जाति आधारित लडाइयां बढ़ीं हैं। पता नहीं कब हम इन सब से परे हिंदू बनेंगे।