PPE किट के इंतजार में 30 घंटे पड़ा रहा शव, गांव के ज्यादातर लोग हैं बीमार
गढ़वा प्रखंड के भंडरिया टोला में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी.मृतक चाचा और भतीजा थे. इनकी शव दो दिन तक पीपीई किट के अभाव में घर में ही पड़ा रहा. वहीं दो दिनों के अंदर चाचा और भतीजा की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय के भीतर भंडरिया व जोगियामठ टोले में ज्यादातर लोग बीमार हैं. वहां हर घर में सर्दी, बुखार और खांसी के मरीज हैं. उनका न तो जांच हो रहा है, न ही समुचित इलाज. ग्रामीण झोला छाप डॉक्टर के भरोसे हैं. बीमार होने पर घर पर ही इलाज करा रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से अबतक मेडिकल कैंप नहीं लगाया गया है. मंगलवार को स्थानीय निवासी 42 वर्षीय दरोगा सिंह की मौत हो गयी. उनका अंतिम संस्कार कर परिवार अभी दुख से उबरा भी नहीं था कि उसके चाचा 65 वर्षीय बंधु सिंह की भी मौत हो गयी.