पिछले तीन दिनों से डाकघर का लिंक फेल, आज भी ग्राहक रहे परेशान
लातेहार/बरवाडीह: बरवाडीह मुख्यालय स्थित डाकघर में तीन दिनों से लिंक फेल होने के कारण आज भी दिनभर काम-काज ठप रहा। जिससे ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डाकघर में तीन दिनों से लिंक फेल रहने की वजह से ग्राहकों को बिना जमा-निकासी किए बगैर ही वापस लौटना पड़ रहा है।

डाकघर कर्मियों के अनुसार डाकघर में बीएसएनल की इंटरनेट सुविधा है जो फिलहाल बंद है। इंटरनेट बंद होने के कारण उक्त कारण डाकघर में होने वाले सभी तरह के काम-काज ठप हो गया है। वहां पर सिर्फ स्पीड पोस्ट सहित एक जगह से दूसरे जगह तक भेजे जाने वाले पत्राचार को छोड़कर अन्य काम नहीं हो रहे हैं।


