महुआडांड में पुलिस वाहन व ट्रॉली आपस में भिड़े, चार पुलिसकर्मी व चौकीदार घायल
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: महुआडांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर नदी के पास पुलिस के वाहन व एक ट्रॉली के बीच हुए टक्कर में चार पुलिसकर्मी व चौकीदार घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर सदलबल पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा ।
इस घटना के संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि कुरो पेट्रोल पंप के समीप लाल वारंटी आरोपी उपस्थित है। इसी आलोक में रौशन कुमार अपनी टीम के साथ उन्हें पकड़ने गए थें। रास्ते में ही यह हादसा हो गया और सभी घायल हो गये। घायलों में रौशन कुमार, सुनील कुमार, प्रभुनाथ शर्मा, राइमोन उरांव व चौकीदार प्रवीण शर्मा शामिल हैं।