पलामू एक्स्प्रेस के जेनरल बोगी से 440 शराब की बोतलें पुलिस ने कि बरामद
लाइव पलामू न्यूज़: बरकाकाना-पटना अप पलामू एक्सप्रेस से गढ़वा रोड में भारी मात्रा में अवैध शराब की बोतलें पुलिस ने बरामद की। जानकारी अनुसार पांच बोरियों में छिपा कर शराब रखी हुई थी, जिसमे 440 शराब की बोतल बरामद हुई। छापेमारी का नेतृत्व रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक वीर प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को गढ़वा रोड आरपीएफ प्रभारी नयन सिंह बरकाकाना-पटना पलामू स्पेशल एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में आरपीएफ कि जवानों के साथ चेकिग कर रहे थे इसी दौरान पांच बोरे में अलग-अलग सीट के नीचे लावारिस हालत में छुपा कर शराब रखी गई हुई थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
