पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए 34 बम लगाने वाले के साथ अन्य कांड में वांछित उग्रवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
#Live Palamu News/चाईबासा: भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य डिबरु उर्फ दीबू हेम्ब्रम व कुंदा बोइपाई उर्फ बेहरा बोइपाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों सोनुवा, गोइलकेरा व गुदड़ी थाना क्षेत्र के कई कांडों में वांछित है, दोनों अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद अभियान चलाकर दोनों को पकड़ा गया सूचना मिली कि कई कांडों में वांछित डिबरु झुम्परा बाजार के पास घूम रहा है इस के सत्यापन में कार्यवाही करने के लिए सोनुवा अंचल के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम बनाकर बाजार में घेराबंदी की गई इस दौरान दीपू को गिरफ्तार किया गया वहीं गोइलकेरा थाना के वांछित अभियुक्त बेहरा को भी गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया वह मारादिरी डैम के पास पुलिस जवान को क्षति पहुंचाने के लिए 34 बम लगाने में संलिप्त था।
