कांडी में मुंशी से मारपीट व गोली चलाने के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: विगत 17 जून को कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल पदाधिकारी के आवास परिसर निर्माण साइड पर अपराधियों ने फायरिंग कर निर्माण कार्य बंद करने तथा साइड मुंशी के साथ मारपीट की थी। इस मामले में सोमवार को कांडी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
गिरफ्तार लोगों में एक पलामू जिले के बिश्रामपुर थाने के अमवा गांव का रोहित मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा तथा दूसरा गढ़वा जिले के कांडी थाना के मझिगावां गांव का आशु रंजन पांडेय का नाम शामिल है। इस संबंध में गढ़वा एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि 17 जून को बीडीओ व सीओ के आवासीय परिसर में मुंशी से मारपीट व निर्माण कार्य में विघ्न उत्पन्न करने का मामला सामने आया था। जिसके संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी थी। इस आलोक में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।