पीएम मोदी ने ग्रहण किया लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, लता दीदी को याद कर हुए भावुक
लाइव पलामू न्यूज: रविवार को पीएम मोदी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान वे काफी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि लता दीदी का यूं चले जाना अत्यंत दुखदायी है। उन्हें हमेशा एक ऐसी गायिका के रुप में याद किया जाएगा ज़िन्होंने राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई। मैं यह पुरस्कार सभी देशवासियों को समर्पित करता हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि लता दीदी मेरे लिए बडी़ बहन के समान थीं। उन्होंने कई पीढियों को प्रेम व करुणा की भाषा सिखाई। इस बार कई सालों बाद ऐसा रक्षाबंधन होगा जो कि उनके बिना होगा।
लता दीदी ने आजादी के पहले से लेकर आजादी के बाद भी अपनी सुरीली आवाज से सबको मंत्रमुग्ध किया। देश की 75 वर्षों की यात्रा उनकी सुरों से बंधी रही। गायिकी के अलावा उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना भी कूट-कूटकर भरी थी। बता दें आज लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर की 80वीं पुण्यतिथि है। लता मंगेशकर के जाने के बाद उनके परिजनों ने उनकी याद में प्रत्येक वर्ष दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार देने की घोषणा की थी। प्रत्येक वर्ष यह पुरस्कार केवल एक व्यक्ति को दिया जाएगा जो समाज के उत्थान में विशेष भूमिका निभाने वाले को दिया जाएगा। इसी वर्ष (2022) पुरस्कार देने की शुरुआत की गई है।