पीएम मोदी ने गुजरात में डेयरी संकुल की परियोजनाओं की रखी आधारशिला कहा, गुजरात में बहती हैं दूध की नदियां
लाइव पलामू न्यूज : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के दियोदर में बनास डेयरी संकुल में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कहा कि बनास डेयरी की पहल से किसान सशक्त होंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत प्रति वर्ष 8.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के दूध का उत्पादन करता है और इस मामले में वह विश्व में प्रथम स्थान पर है। भारत में प्रति वर्ष उत्पादित गेहूं और चावल का कारोबार भी दूध के मुकाबले 8.5 लाख करोड़ रुपये तक नहीं पहुंचता है।

उन्होंने कहा कि डेयरी क्षेत्र का सबसे बड़ा लाभ हमारे छोटे किसानों को है। उन्होंने आगे कहा कि आज यहां एक बायो-CNG और 4 गोबर गैस प्लांट का शिलान्यास किया गया है। ऐसे कई प्लांट्स बनास डेयरी देशभर में लगाएगी। गोबरधन के माध्यम से एक साथ कई लक्ष्य हासिल हो रहे हैं। इससे एक तो गांव में स्वच्छता को बल मिल रहा, दूसरा पशुपालकों को गोबर का भी पैसा मिलेगा। तीसरा गोबर से बायो-CNG और बिजली जैसे उत्पाद तैयार किए जा रहें हैं। चौथा इससे बनने वाले जैविक खाद से किसानों को मदद काफी मदद मिलती है। गुजरात में पानी की भले ही कमी हो लेकिन दूध की नदियां बहती हैं।