सरिस्का जंगल में लगी आग को लेकर पीएम ने जताई चिंता, सीएम गहलोत को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
लाइव पलामू न्यूज: राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। अभी आग बुझाने का कार्य जारी है। सरकारी सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने इस संबंध में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बता दें कि सरिस्का टाइगर रिजर्व में रविवार शाम को आग लगी थी जिस पर सोमवार को काबू पा लिया गया था। लेकिन शाम में एक बार फिर आग धधक उठी। देखते ही देखते आग जंगल 10सक्वायर किमी में फैल गई।
बुधवार की सुबह एक बार फिर आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। इसमें वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी मदद कर रहे हैं। स्थानीय लोग और बचावकर्मी इस कार्य में जी-जान से जुटे हुए हैं। वन अधिकारी ने बताया कि रविवार को लगी आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। अब केवल सूखी घास वाले इलाके में आग लगे होने की संभावना है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि जहां आग लगी है वहां चार बाघ व उनके शावक को घूमते हुए देखा गया है लेकिन फिलहाल इस क्षेत्र में कोई बाघ नहीं फंसा है।