Saturday, February 22, 2025
HomeEntertainmentफिल्म ‘हथौड़ा सिंह’ का फोटो शूट, फिल्म की तैयारी में जुटे एक्टर...

फिल्म ‘हथौड़ा सिंह’ का फोटो शूट, फिल्म की तैयारी में जुटे एक्टर राहुल बी कुमार

एक्टर राहुल बी कुमार की फिल्म ‘हथौड़ा सिंह’ के लिए आज मुंबई के अंधेरी में फोटो शूट किया गया। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अमित गुप्ता है। बता दें कि राहुल बी कुमार की पिछले दिनों हिन्दी फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’ (Love is forever) हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राहुल बी कुमार के काम को काफी पसंद किया गया। दर्शकों ने इस फिल्म के लिए राहुल बी कुमार को बहुत सारी बधाइयाँ दी और तालियाँ बजाकर उनके परफ़ोर्मेंस की तारीफ की।

फिल्म ‘हथौड़ा सिंह की स्टोरी लिखी जा चुकी है। जल्द ही फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन किया जाएगा। फिलहाल आज अंधेरी के चार बंगाल म्हाडा में फिल्म के लिए फोटो शूट किया गया। इस दौरान एक्टर राहुल बी कुमार फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखें। इस मौके पर राहुल बी कुमार ने कहा- मैं अपने दर्शकों के लिए हमेशा से ही अच्छी फिल्मों का चयन करता हूं। फिल्म की कहानी और उसके गाने पर बहुत ध्यान देता हूं। ताकि फिल्म को अच्छी तरह से मनोरंजक तरीके से बनाया जा सके।

राहुल बी कुमार ने आगे कहा- दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बहुत ही खूबसूरत फिल्म लेकर आ रहा हूं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। फिल्म का जैसा शीर्षक है वैसा ही अपने आपको फिल्म के लिए तैयारी कर रहा हूं। इसके लिए जिम में खूब पसीना बहा रहा हूं। अभी मेरी फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’ (Love is forever) रिलीज हुई थी। उस फिल्म की अच्छाई और बुराई को दर्शकों ने मुझे बताया। उस चीज को ध्यान में रखकर इस फिल्म में बेहतर काम करने प्रयास करूंगा। फिलहाल, फिल्म के निर्देशक अमित गुप्ता को बहुत धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए कास्ट किया है। इस फिल्म के प्रोडक्शन हेड राजकुमार अग्रवाल और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular