महगांई की मार : नौ दिन में आठवीं बार बढ़ा पेट्रोल डीजल का दाम
लाइव पलामू न्यूज: दिन पर दिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही है। 22 मार्च से शुरू हुआ बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। नौ दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आठ बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
इस बढ़ोतरी के बाद आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये और डीजल की कीमत 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है।मुंबई में पेट्रोल का दाम बढ़कर 115.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 100.10 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का भाव बढ़कर 110.52 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 95.42 रुपये लीटर हो गया है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल भाव 106.69 रुपये लीटर और डीजल 96.76 रुपये लीटर मिल रहा है।