फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
लाइव पलामू न्यूज: आम आदमी को लगातार महंगाई का झटका लग रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में एक दिन की स्थिरता के बाद फिर बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम बढ़कर 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.70 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 107.18 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 92.22 रुपये लीटर पर पहुंच गया। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर 103.67 रुपये लीटर और डीजल का दाम 93.71 रुपये लीटर हो गया है ।