वोट डालकर वापस लौट रहे लोगों से भरी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: मनातू में वोट डालकर वापस जा रहे ग्रामीणों की पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे दो दर्जन लोग जख्मी हो गए। इसमें एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान राजनाथ पासवान (35वर्ष) सोहरा निवासी के रूप में हुई है। प्राप्त सूचना अनुसार पिकअप पर 30 से 35 लोग सवार थे और सभी अपने गांव से 17 किलोमीटर दूर वोट डालने आए थे। वोट डालकर जब वे लौट रहे थे तभी पिकअप के गियर में खराबी आने पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। गंभीर रूप से जख्मी करीब एक दर्जन ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
सूचना के अनुसार घटना मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी केदाल रोड में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। घायलों में कर्मा के विशुनदेव साव(55वर्ष), के अलावा सोहरा मिटार के तिचू सिंह(35वर्ष), कलावती देवी(50वर्ष), जोगेंद्र सिंह(35वर्ष), बबर भुइयां(55 वर्ष), नरेश राम(40वर्ष), सरस्वती देवी(30 वर्ष), पूनम देवी(36वर्ष) का नाम शामिल है।