जानिए भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह क्यों ले रहें है अपनी पत्नी से तलाक, आरा फैमिली कोर्ट में दी अर्जी
लाइव पलामू न्यूज: अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले भोजपुरी एक्टर , सिंगर पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक लेंगे। उन्होंने आरा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाली है। उनकी अर्जी पर सुनवाई 26 मई को होगी। हालांकि उन्होंने तलाक की अर्जी 9 अक्टूबर 2021 को ही डाली थी। लेकिन खबर अब जाकर सामने आयी है। उनकी पत्नी ज्योति विगत कई महीने से अपने मायके में ही रह रहीं हैं।
गौरतलब है कि एक्टर की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने नीलम सिंह से 2014 में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही नीलम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। दूसरी शादी पवन ने 6 मार्च 2018 को यूपी के बलिया निवासी ज्योति से की थी। रिपोर्ट के अनुसार शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों में अनबन शुरू हो गई थी। वहीं इस मामले में ज्योति का कहना है कि पवन उनके साथ अक्सर मारपीट किया करते थें। यहां तक की पवन ने दो बार उनका गर्भपात भी करवाया। बहरहाल प्रशंसकों को यह खबर सुनकर अच्छा नहीं लगेगा।
