फिर से बहुरेंगे स्वास्थ्य विभाग के दिन: परशुराम सेना
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनिनगर: राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी पलामू के द्वारा पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी के पुनः प्रभार ग्रहण करने पर उनसे मिलकर पलामू में स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने की अपील की। इसके साथ ही सिविल सर्जन बनने पर बधाई भी दी। मौके पर परशुराम सेना के द्वारा बुके और अंग वस्त्र देकर सिविल सर्जन डॉक्टर जान एफ केनेडी को सम्मानित किया गया।मौके पर जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि कोरोना काल में पलामू जिला को जिस तरीके से केनेडी सर के द्वारा संभाला गया था वह सभी को ज्ञात है उनके नेतृत्व में एक बार फिर से बेपटरी और बेपरवाह हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था फिर से पटरी पर आएगी हमें इस बात का पूरा विश्वास है।
सेना के प्रदेश संरक्षक मुकेश तिवारी ने कहा कि केनेडी सर का पुराना कार्यकाल हम सभी को याद है कि कैसे विषम परिस्थिति में भी उन्होंने पलामूवासियों को लड़ने का जज्बा दिलाया था।प्रदेश संरक्षक आशीष भारद्वाज ने कहा कि हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि सर के द्वारा फिर से अपनी नेतृत्व क्षमता के दम पर नया आयाम खड़ा किया जाएगा। मौके पर जिला उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ब्राह्मण,जिला सचिव मधुकर शुक्ला,रंजीत पाठक,जिला संरक्षक विजय मिश्रा,अजय शुक्ला, स्वास्थ्य सलाहकार विनोद पाठक, राहुल पाठक,सह कोषाध्यक्ष अरविंद पांडे, तुषार दुबे, शशि सहित काफी संख्या में परशुराम सेना के सदस्य उपस्थित रहे।