परशुराम सेना युवा वाहिनी ने अपनों की याद में शोक सभा का किया आयोजन
लाइव पलामू न्यूज़: अपनों को खोने का गम बड़ा ही दुखदाई होता हैं उनकी कमी जीवन मे पूरी कर पाना काफी कठिन हैं परन्तु ये जीवन की एक कटु सत्य है, जो इस दुनिया मे आया है उसे एक ना एक दिन जाना ही है जिसे कोई नहीं झुठला सकता। ये सभी बातें गुरुवार को परशुराम सेना युवा वाहिनी द्वारा आयोजित शोक सभा में राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के पलामू जिला संरक्षक रवि शर्मा ने कही। मौके पर प्रदेश संरक्षक मुकेश तिवारी ने बताया कि बीते एक महीने दौरान सेना परिवार के करीबियों की मौत को लेकर आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सेना परिवार अपनों के खोने का दर्द तो कोई दूर नहीं कर सकता परन्तु पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होकर उसकी हौसला अफजाई तो कर ही सकते है।

शोक सभा प्रदेश सलाहकार सतेंद्र तिवारी के माता जी, प्रदेश संरक्षक अमित उपाध्याय के बाबा एवं छोटन उपाध्याय के चाचा, जिला संरक्षक विजय मिश्रा के छोटे भाई बबलु मिश्रा और रुद्र शुक्ला के चाचा देवेन्द्र शुक्ला को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर शोकसभा में प्रदेश संरक्षक अमित उपाध्याय, अनुशासन समिति प्रभारी अमित तिवारी, बीजू मिश्रा, ब्रजेश तिवारी, सुधीर तिवारी, बिकास दुबे, गुडू तिवारी,नआशुतोष तिवारी, अजय पांडेय, अजय शुक्ला, चंद्रप्रकाश शुक्ला, आदर्श शुक्ला, प्रिंस तिवारी, राहुल मिश्रा, जयप्रकाश दुबे, नीतीश मिश्रा, अजय शंकर ओझा, स्वेतकेतु तिवारी, रोहित सहित सेना परिवार के दर्जनों सदस्य उपस्थित थें।।


