पांकी जल्द बनेगा अनुमंडल: आलमगीर आलम
लाइव पलामू न्यूज/रांची/मेदिनीनगर/गढ़वा : विधानसभा सत्र में डॉक्टर कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने गैर-सरकारी संकल्प के तहत पलामू के तरहसी, मनातू व पांकी प्रखंड को मिलाकर पांकी को अनुमंडल बनाने के संबंध में सवाल पूछा था। उन्होंने कहा कि पलामू उपायुक्त द्वारा इस संबंध में 2019 में ही अनुशंसा दिया जा चुका है। कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी इसकी मांग की है।
जिसका जवाब संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार के पास यह प्रस्ताव है। जल्द ही इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक कर इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। वहीं भानू प्रताप शाही ने गैर- सरकारी संकल्प प्रश्न के दौरान सोलर उर्जा के क्षेत्र में झारखंड को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में एक कदम बढ़ाते हुए गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत आने वाले गांव झगड़ाखाड़ में सरकारी जमीन पर सोलर प्लांट लगाया जाए।
जिस पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि 100 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट लगाने का काम सरकार के पास विचाराधीन है। भूमि मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा।