जानिए झारखंड में कब होगा पंचायत चुनाव, मंत्री आलमगीर आलम ने कहि ये बात।।
लाइव पलामू न्यूज: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि 10-12वीं की परीक्षा के कारण चुनाव को स्थगित किया गया। उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा में केवल विद्यार्थी ही नहीं बल्कि शिक्षक भी जुटे रहते हैं। शिक्षकों के बिना तो चुनाव संभव ही नहीं है इसलिए फिलहाल के लिए चुनाव स्थगित किया गया है। अप्रैल में चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी और जून के दूसरे सप्ताह में चुनाव संपन्न करा दिया जाएगा।
मंत्री ने आगे कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में कांग्रेस की भूमिका आजादी के बाद से ही सराहनीय रही है। विपक्ष के पास फिलहाल कोई मुद्दा नहीं रह गया है इसलिए वो बार-बार पंचायत चुनाव का मुद्दा उठाकर जनता को बरगला रहे हैं। सरकार जल्द ही पंचायत चुनाव को करवाने के पक्ष में है। ये बातें मंत्री ने पाकुड़ परिसदन में आयोजित एक बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने जनता व कार्यकर्ताओं की समस्या को सुना और समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।