पंचायत चुनाव: एक हजार मतदान पदाधिकारियों को मिला तृतीय चरण का चुनाव प्रशिक्षण
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पलामू के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जे. एस. कॉलेज मेदिनीनगर में एक हजार मतदान पदाधिकारियों को तृतीय चरण का चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। दो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण में चौबीस मास्टर प्रशिक्षकों ने मतदान पदाधिकारियों को विधिवत चुनाव कराने के गुर सिखाए। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी ने मतदान पदाधिकारियों को बताया कि मतदान कराना एक टीम वर्क है। क्योंकि पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी का कार्य एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। इसलिए हर हाल में परस्पर समन्वय आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ मतदान के लिए मतपेटिका, प्रपत्र व समस्त प्रक्रियाओं को निर्धारित मानदंड के अनुरूप प्रयोग में लाया जाना चाहिए। वहीं जिला प्रशिक्षक मनु प्रसाद तिवारी ने कहा कि मतदान पदाधिकारियों को आचार व्यवहार से भी निष्पक्ष रहना आवश्यक है। इससे उनमें आत्मविश्वास पैदा होगा जो कार्य निष्पादन में निर्णायक भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान दल को अतिरिक्त दबाव से बचने के लिए समयानुसार कार्य करते जाना चाहिए। मौके पर उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने प्रशिक्षण का अनुश्रवण करते हुए कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि मतदान पदाधिकारी अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें। कोई दिक्कत होने पर जरूर बतायें,उसका समाधान किया जायेगा लेकिन किसी भी लापरवाही से बचें।
उन्होंने निर्देश दिया कि बुथ पर मतदाताओं को रबर क्रास से मतदान के बारे में जरूर सजग करें ताकि उनका मत बेकार न जाय-कहा कि मतदान पदाधिकारियों के सुरक्षा के पूरे उपाय किए गये हैं।उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री शैलैश सिंह व प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने भी प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया। उन्होंने मतदान के समय मतदाताओं द्वारा बरते जानेवाली सावधानियों व बारीकियों के प्रति आगाह किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर रामप्रवेश शर्मा, आलोक तिवारी, देवेन्द्र मिंज, आनंद मोहन सिंह, सुनील उपाध्याय, नन्द किशोर कुमार,राम उपेन्द्र पाण्डेय,अजय सिंह, अशोक कुमार, गोविन्द प्रसाद, बिजेंद्र कुमार, विनोद दीक्षित,नीरज पाण्डेय,सरोज आजाद, महेंद्र गुप्ता,देवेश पाण्डेय, श्याम लाल उरांव, वीरेंद्र सिंह, अमरेन्द्र नारायण,अभय द्विवेदी शशिभूषण सिंह व नीरज शाही ने प्रशिक्षण दिया।