पंचायत चुनाव: तैयारियां पूरी, प्रशासन अलर्ट , कल होगा मतदान
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिला निर्वाचन पदाधिकारी अबु इमरान की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव के पहले चरण में सरयु, लातेहार, चंदवा प्रखंड में मतदान को लेकर बैठक हुई। उन्होंने सरयु, लातेहार एवं चंदवा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से मतदान दलों के क्लस्टर में पहुँचने के संबंधित जानकारी लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदवा ने बताया कि चंदवा प्रखंड अंतर्गत कुल 212 मतदान केंद्र तथा 17 क्लस्टर हैं। सभी 212 मतदान दल के कर्मी क्लस्टर में पहुँच चुके हैं । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि लातेहार प्रखंड में कुल 236 मतदान केंद्र एवं 31 क्लस्टर हैं । सभी 236 मतदान दल के कर्मी क्लस्टर में पहुँच चुके हैं। बैठक में बताया गया सरयू प्रखंड में 24 मतदान केंद्र एवं 2 क्लस्टर हैं। सभी मतदान दल के कर्मी क्लस्टर में पहुँच चुके हैं ।

सरयु, लातेहार एवं चंदवा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि क्लस्टर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। क्लस्टर में मतदान कर्मियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सरयु, लातेहार, चंदवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों में प्रात: 7:00 बजे मतदान प्रारम्भ होने की रिपोर्ट ससमय भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही 2-2 घंटे पर मतदान की रिपोर्ट भी भेजना सुनिश्चित करें । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान के उपरांत सभी मतदान कर्मियों की वाहनों के माध्यम से वापसी सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान समाप्त होने के उपरांत रिसीविंग सेंटर में मतपेटिका रिसीव करने हेतु व्यवस्था करने के सम्बन्ध में विभिन्न निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, निदेशक आईटीडीए सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग एवं अन्य पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुये थें।