पंचायत चुनाव: नोडल पदाधिकारी ने जारी किया कर्मियों के प्रशिक्षण संबंधी दिशा निर्देश
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के मद्देनजर नोडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु आदेश जारी किया गया है।
इस आदेश के अनुसार 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक सभी प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों को मास्टर ट्रेनर चुनाव से संबंधित बारीकी से प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण स्थल का चयन संबंधित प्रखंड के बीडीओ द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।