पलामू पुलिस ने लूट के मामले का किया उद्भेदन, गिरफ्तार हुए अभियुक्त ,बरामद आभूषण।।
#Live Palamu news/मेदिनीनगर: पलामू में अपराध पर नकेल कसते हुए पलामू पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से 3 सितंबर को हथियारों का भय दिखाकर आभूषणों की लूट के मामले का उद्भेदन करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीते शाम को लेदुका के बनवारी मोड़ के पास रेहला के स्वर्ण व्यवसायी को मोटरसाइकिल से धक्का मारकर आरोपियों ने गिरा दिया उसके बाद हथियारों का भय दिखाते हुए सोने व चांदी के आभूषणों की लूटकर फरार हो गए।

वही रेहला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले का संज्ञान लिया और छानबीन शुरू कर दी। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने एक अभियुक्त सतीश विश्वकर्मा को अपने गिरफ्त में लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में लिप्त अन्य अभियुक्तों को भी पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से लूट में इस्तेमाल एक ग्लैमर बाइक, देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ चार मोबाइल फोन को भी बरामद किया है। पुलिस की तीव्र कार्रवाई से लूटे गए सभी आभूषणों को भी इन अभियुक्तों के पास से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि सभी अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है।


