पलामू पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन बालू लदा ट्रैक्टर किया जब्त
लाइव पलामू न्यूज: पलामू पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्यवाई करते हुए मंगलवार को जिले को अलग-अलग थाना क्षेत्र से बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई। जानकारी के अनुसार पलामू पुलिस ने कार्यवाई करते हुए उंटारी रोड़ थाना क्षेत्र से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया हैं, वहीं दूसरा चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा से दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई है। पुलिस ने बताया कि आगे भी अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस कार्रवाई करती रहेगी।।
