Palamu News: जिला व सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय परिसर में संविधान दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर सामूहिक रूप से संविधान का पाठ किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल के अधिवक्ता, ब्यवहार न्यायालय के कर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया.
मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास, डीजे प्र विनोद कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, अखिलेश कुमार, राजकुमार मिश्रा, प्रतीक चतुर्वेदी,, श्वेता ढींगरा, आयशा खान, आभाष कुमार, आनंदा सिंह, संदीप निशित बारा, शिखा अग्रवाल, अर्पित श्रीवास्तव, परमानंद उपाध्याय, रीतू कुजूर, रोजलिना बारा, प्रज्ञेष निगम, प्राधिकार के अधिवक्ता अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय, वीर विक्रम वक्स राय, पुष्कर राज, उत्तम कुमार, नीतू सिंह आदि मौजूद थे.