#Palamu : 4500 से अधिक लोगों को लोक अदालत के लिए भेजा गया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान का नहीं पड़ेगा असर, राष्ट्रीय लोक अदालत पर
लाइव पलामू न्यूज़/मेदिनीनगर: लोक अदालत के अंतर्गत पलामू जिले में भी 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा। गौरतलब है कि झारखंड में 14 मई को प्रथम चरण के पंचायत चुनाव का मतदान होना निश्चित हुआ है। फिर भी पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान का राष्ट्रीय लोक अदालत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस संबंध में डालसा के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ 14 तारीख को हीं लोग आ सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति अपने वादों के निपटारा के लिए 14 मई के पहले भी आना चाहते हैं। तो वे आकर अपने वादों का निपटारा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अभी तक प्री लिटिगेशन के अंतर्गत 140 केसों का निपटारा किया जा चुका है। वहीं 189 केस को अलग से 5 मई तक डिस्पोजल किया जा चुका है। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिले में 4500 से ज्यादा लोगों को इसमें भाग लेने के लिए नोटिस भेजा जा चुका है। उनका कहना था कि लोक अदालत की तैयारी एक अप्रैल से हीं चल रहा है। ऐसे में लोग 14 मई के पहले कभी भी आकर कोर्ट आवर में अपने वादों का निष्पादन करा सकते हैं। बताया कि इस संबंध में सभी बैंक, बिजली विभाग, मोटर एक्सीडेंट से संबंधित, फैमिली मैटर, वन विभाग, उत्पाद विभाग सहित अन्य लोगों को इस संबंध में पूर्व में ही सूचना दे दी गई है।
गौरतलब है कि 14 मई को 750 मतदान केंद्रों पर चुनाव होना है। जिसमें 2 लाख93 हजार मतदाता इसमें भाग लेंगे। परंतु इससे लोक अदालत पर किसी तरह का असर नहीं पड़ने की संभावना है। क्योंकि इसको लेकर पूर्व से ही तैयारी की जा रही है। वहीं डालसा सचिवअर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि 14 मई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत 10 बजे सुबह से लेकर 3 बजे शाम तक चलेगा। इसलिए इससे किसी को परेशानी नहीं होगी।
रिपोर्ट : शिवेंद्र कुमार